*शक्ति पॉवर हाउस आशियाना में चल रहे कौशल विकास के अभ्यर्थियों को वितरित की गई पठन-पाठन सामग्री ।*
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन, लखनऊ के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी जी(आई. ए. एस.से. नि,) के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड से समन्वय स्थापित कर वहां के कार्मियों को हुनरमंद बनाने व उनका प्रमाणीकरण करने हेतु कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिनको आज पठन पाठन सामग्री वितरित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियां भी दी गयी। जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह ने जन शिक्षण संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षणों के बारे में बताया व लोन से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा व जान माल के खतरे से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, प्रशिक्षक मेराज अहमद सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।