लखनऊ दर्पण समाचार न्यूज़ ने पत्रकारों को किया सम्मानित
स्थल डीपी पैलेस मुललाई खेड़ा बिजनौर रोड सरोजिनी नगर लखनऊ
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ दर्पण न्यूज़ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया का प्रथम वर्षगांठ बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वनाथ जी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
विशेष अतिथि के रूप में
1. डॉक्टर वी.पी. अशोक साहब जी आईपीएस/ पी.एच.डी, डि.लीट पुलिस अधीक्षक
2. श्री पी. पी अशोक सिंह बौद्ध समता सैनिक दल प्रदेश अध्यक्ष
3. श्री राजेश सिद्धार्थ संपादक अब तक टी.वी.
4. बौद्ध मती विमला देवी राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय संविधान सम्मान समिति
इस कार्यक्रम में लखनऊ दर्पण के संपादक श्री लल्लू राम उर्फ लाल जी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और स संपादक विशाल यादव जीने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें पत्रकारों के बारे में बहुत सी बातें रखी गई जैसे की उनकी एकता संविधान में उनका स्थान और जनमानस और जनता की बात रखने की विचारधारा पत्रकार समाज की वह रीड की हड्डी है जो की सरकार को समाज के प्रति आईना दिखाने का कार्य करती है इसके साथ-साथ कार्यक्रम में सभी चैनलों के आए हुए पत्रकारों का संपादकों का और अन्य पदाधिकारी का सम्मान किया गया