सिंधी समाज की यही पुकार राजनाथ सिंह अबकी बार 5 लाख वोट पर एक भव्य कार्यक्रम कराया गया
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
आदरणीय नानक चंद लखमानी वा श्री मुरलीधर आहूजा जी के नेतृत्व में सिंधी समाज द्वारा जिसमें माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के सुपुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी उपस्थित रहे सिंधी समाज ने बहुत जोर शोर से मनी राजनाथ सिंह जी को समर्थन देने का और नीरज सिंह जी का जोरदार स्वागत किया और पूरा सहयोग देने का वादा किया इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित श्री नानक चंद लखमानी जी मुरलीधर आहूजा जी संदीप अहूजा जी तरुण संगवानी जी सतेंद्र भवनानी जी दर्पण लखमानी जी अशोक मोत्यानी जी श्याम कृष्णानी जी श्री संतराम चंदवानी जी प्रेम कृपलानी जी श्री कृष्ण चंद्र भांबनी जी वह कई सिंधी समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे