मकरसंक्रांति के अवसर पर समाजसेवियों ने किया तहरी भोज का आयोजन
एडिटर राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर रायबरेली रोड की सेनानी विहार कालोनी वासियों के सहयोग से तहरी भोज का आयोजन किया गया। करवाये गये तहरी भोज में क्षेत्र के संभ्रांत जनों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।विशेष तौर पर आमंत्रित भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवियों के साथ कार्यक्रम में हाजिरी लगाई,उनके साथ आए हुए वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह, रिजवान,बंसी शुक्ला व्यापारी नेता नूरुल हुदा ने तहरी भोज में हिस्सा लिया।आयोजक टीम के कैप्टन रमाशंकर सिंह, मदन मिश्रा, मनीष सिंह की कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये लोगों ने जम कर सराहना की।