जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति लखनऊ की बैठक जिलाधिकारी लखनऊ / अध्यक्ष श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम सभागार में समन्वय बैठक आहूत की गई
संवाददाता राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों व उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर एवं अन्य अधिकारियों कि साथ-साथ नगर क्षेत्र लखनऊ के सुरेश छाबलानी वरिष्ठ महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :
1. बैठक में श्री नवीन कृष्ण राय, मैनेजर गर्वनमेंट अफेयर्स, आई०आई०एम० इन्दौर, मध्यप्रदेश भी आनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए। श्री राय के द्वारा लखनऊ में उद्द्मशीलता को बढाने के लिए मैनेजमेंट के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान को फील्ड स्तर पर प्रयोग करने हेतु व्यापारियों को प्रात्साहित किया गया। श्री राय द्वारा मैनजेमेंट के कई माडल्स जैसे Sand cone model प्रस्तुत करते हुए व्यापारियों को यह समझाया कि cost और quality दोनों को ध्यान में रखते हुए बाजार में उतरना है।
2. जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को राज्य की जी०डी०पी० को वन ट्रिलियन की इकोनामी बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर आपकी हिम्मत आपकी ताकत से बड़ी हो जाये तो वन ट्रिलियन की इकोनामी का लक्ष्य पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि आप सपने देखें, उद्योग लगायें सरकार एवं जिला प्रशासन आपकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तत्पर है। जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक विकास के लिए सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी व्यापारियों को जानकारी दी गयी।
3. जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को राज्य की जी०डी०पी० में राजधानी लखनऊ का योगदान अत्याधिक होना चाहिए इसके लिए लखनऊ में अत्याधिक संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं।
4. जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को उद्यमशीलता बढाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा राज्य सरकार से मिल रही सुविधाओं का उपयोग करते हुए नये उद्योगों को लगाने का आग्रह व्यापारी संगठनों स किया गया।