साइबर जालसाजों ने तीन खाताधारकों से ट्रान्जेक्शन कराया 93538 रूपये,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन खाताधारकों को साइबर जालसाजों ने झांसे में लेकर 93538 रूपये ट्रान्जेक्शन करा हडप लिए। आशियाना थाना प्रभारी छात्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एल में रहने वाली पूजा कुमारी पत्नी विजय प्रसाद के मुताबिक कालर ने उनके पिता के मित्र बनके पैसा वापस करने की बात कह पहले 10 हजार रुपये भेजे और फिर उन्होंने 20 हजार रुपये वाला फेक मैसेज भेज गलती से ज्यादा चला जाने की बात कही। वही पीड़ित का कहना था कि वह उसके बात में आ गई और जालसाजों ने उनसे 60 हजार रुपये का ट्रान्जेक्शन करा लिया। वही आशियाना के रुचिखण्ड 1, शारदानगर निवासी सियाराम चौरसिया ने बताया कि उनका बैंक खाता यूनियन बैंक आफ इण्डिया आशियाना शाखा में है। उनके खाते के डेबिट कार्ड से बगैर ओटीपी के तीन बार में बीते 27 सितम्बर की शाम को आनलाइन 33538 रुपये निकल गये। उन्होंने डी मार्ट में सामान बुक किया था। लेकिन सामान बुक नही हुआ था। डी मार्टी तरफ से नाम और मोबाइल नम्बर मांगा गया था कि आप का आर्डर कन्फर्म हो जायेगा । वही आशियाना के रशमी खण्ड में रहने वाले विनोद कुमार उपाध्याय पुत्र हरिद्वार उपाध्याय ने बताया कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से निकाले जा रहे है। आरोप है कि उनके खाते के सारे ट्रान्जेक्शन फैशन क्वीनश्रनामक फर्म के खाते में गये है, जिसकी
शिकायत उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के अनुसार तीनों पीडितों की शिकायत पर जांच के बाद आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।