लखनऊ

 

ग्राम-हरदासी खेड़ा, तहसील-सदर, लखनऊ की खसरा संख्या-44स क्षेत्रफल 2.229 हे0 राजस्व अभिलेखों में चारागाह/पशुचर दर्ज भूमि पर ग्राम के कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था

मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

, जिसे मौके पर प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति श्री अलंकार अग्निहोत्री महोदय के निर्देश के क्रम में, तहसीलदार श्री संजय सिंह कनौजिया व तहसीलदार श्री अरविन्द पाण्डेय जी की अध्यक्षता में लखपाल श्री आलोक कुमार यादव, लेखपाल श्री राजू प्रसाद व लेखपाल श्री राजू सोनी के नेतृत्तव में टीम गठित कर स्थल का सीमांकन किया गया व लोगो को निर्देशित किया गया कि स्थल पर कोई भी निर्माण नही करेगा। अन्यथा उसके विरूध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *