सज्जाद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी का सेमिनार का हुवा समापन
अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन पुराने लखनऊ में किया गया इसमें वक्ताओं ने अपने संबोधन में अमन जैन और भाईचारे की अहमियत पर जोर दिया इसमें प्रमुख रूप सेकार्यक्रम में रॉयल फैमिली वाजिद अली शाह जो नवाब रहे हैं लखनऊ के उनके परिवार की प्रिंस फरहाना मलिक ई कार्यक्रम में मौलाना मंजूर अली आरफी सब धर्मगुरु मौलाना अफसर रिजवी साहब साबिर अली खान साहब मेहंदी हसन जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश से खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्शी राजा साहब बड़े भाई आसिफ उल्ला खान साहब अजहर जमाल साहब दानिश साहब विशेष रूप से उपस्थित थे इन्होंने अपने विचार व्यक्त किया जमाल मिर्जा साहब का संचालन बहुत शानदार रहा