कैरियर से जुड़े प्रश्नों का हल पाए अब फोन के माध्यम से
संवाददाता राजेश कुमार लखनऊ
मथुरा के समाज सेवी कृष्णा राजपूत के द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें जो छात्र व छात्राएं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे व अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए निशुल्क सलाह देने का काम कृष्णा राजपूत समाज सेवी व उनकी टीम करगी।
इस अभियान के तहत कृष्णा एवं उसकी टीम लोगों से मिलने की भी प्रयास करेगी। साथ ही उन्हें उचित सलाह भी देगी जो कि पूर्णता मुफ्त होगी, जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कृष्णा राजपूत समाज सेवी ने लोगों के लिए अपना नंबर 9528312682 भी साझा किया है। इस संपर्क के माध्यम से लोग उनसे जुड़ सकते हैं और अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं। समय के साथ इस अभियान में और भी कई चीजें जोड़ी जायेंगी और कुछ चीजे संशोधित भी की जाएंगी।
This article got me thinking about similar situations in other regions.
It would be interesting to see a comparative analysis of how
different localities are handling this problem.