उत्तर प्रदेश

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 30 किलो मीटर दूर स्थित, लोकसभा मोहनलालगंज के अन्तर्गत  मलिहाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जानकी खेड़ा व बख्त्यार नगर के मध्य बेता नाले पर 1999 में पुल निर्माण किया गया था।जो कि वास्तविकता में कभी पूर्ण रूप से निर्मित ही नही हुआ  है , किन्तु आधिकारिक तथा पुल से संबंधित दस्तावेजों पर यह पुल सुचारू रूप से संचालित है

राजेश कुमार सोनू पाल लखनऊ

। यदि हकीकत बयां की जाए, तो पुल के अधूरे निर्माण के कारण लगभग 45000 की आबादी, तक़रीबन 25 गांव के लोगों  (स्कूल जाने वाले बच्चों, दैनिक जीवन में उपयोग की वस्तुओं, नजदीकी चिकित्सा केन्द्र आदि उपयोगी सेवाएं)  को आवागमन की समस्या से 20 साल से प्रतिदिन एक जंग से समान जूझना पड़ता है।प्रतिदिन 1 या  2 चोटिल भी हो जाते हैं। जिन में अधिकांश छोटे विद्यार्थी हैं, जो अमूमन स्कूल आने जाने के वक्त पुल पार करते हुए चोटिल हो जाते हैं। पुल को पार कर करते समय पैर फिसल कर पानी में गिरने से 1 ग्रामीण व 2 राहगीर अपनी जान गवा चुके हैं। मृतको के परिवारों को न ही कोई सरकारी सहायता मिली है, नही कोई अनुदान।

अतः 18 से 19 साल के इंतजार के बाद अब हम ग्रामीणों के पास #मतबहिस्कार  के अतिरिक्त कोई अन्य उपाय नहीं बचा है।

बारिश के मौसम में तो हालत बद से बत्तर हो जाते हैं। वाहन इत्यादि तो दूर की बात है, पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। सरकार व प्रशासन को ग्रामीणों ने, इस समस्या को लिखित रूप से अनन्त बार अवगत कराया है। किंतु इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हुवा है। देश के आगामी लोकसभा चुनावमें वर्ष 2024 में, विधान सभा क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम जानकी खेड़ा में मार्ग व पुल से संबंधित समस्या का समाधान न होने के कारण, समस्त प्रभावित  ग्रामीणों ने एक मत हो कर यह निर्णय लिया है की जब तक इस समस्या का पूर्ण रूप से समाधान नही होगा कोई भी #वोट नही करेगा। #वोटबहिस्कार करेंगे…इस बार लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा . यह मोहनलालगंज लोकसभा के अन्तर्गत आता है कौशल किशोर सांसद है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *