नवसंवत्सर प्रदर्शनी के जरिए बाराबंकी की ऐतिहासिक गौरव गाथा का हुआ चित्रण 

उत्तर प्रदेश लखनऊ

रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. बाराबंकी जिले में राजकीय इंटर कॉलेज का ऑडिटोरियम नव संवत्सर महोत्सव का केंद्र बिंदु रहा. बाराबंकी की ऐतिहासिक गौरव गाथा चित्रण करती प्रदर्शनी ने लोगों के हृदय को छुआ. तो ववहीं फूड जोन में लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा. सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

प्रांत प्रचारक कौशलसहित अन्य गणमान्य अतिथियों सहित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. पद्मश्रीराम शरण वर्मा ने आयोजकों को ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार ज्ञापित किया. तो वहीं आयोजित कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक कौशल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महोत्सव का संदेश सोशल मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश ही नहीं देश में पहुंच रहा है. इसके जरिए अन्य भारतीय लोगों में भी सनातन नव वर्ष मनाने की प्रेरणा मिल रही है.

बाराबंकी में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम सम्पूर्ण विश्व में अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए हिंदुत्व संवर्धन का उदाहरण बन रहा है. उन्होंने कहा कि चैत्र प्रतिपदाके दिन आरएसएस के संस्थापकडॉक्टर बलिराम हेडगे वार के साथ ही आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का भी जन्म दिन है. डॉक्टर हेडगेवार केद्वारा स्थापित आरएसएस में आज 62 लाख से अधिक स्वयं सेवक देश को सर्वश्य समर्पित करने में जुटे है. स्वामी दयानंद ने हिंदुओ को जाग्रत करने का भागीरथ प्रयास किया.

भारतीय नव वर्ष भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का दिन है. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों एवम सहयोगियों को प्रांत प्रचारक नेअंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा संसद उपेंद्र सिंह रावत, कई विधायक सहित संघ के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Barabanki News, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 19:22 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *