बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निपुण आकलन परीक्षा 2023 आज विकासखंड बक्शी का तालाब के समस्त 269 विद्यालयों सकुशल संपन्न कराई गई।
एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों के सम्मिलित प्रयास से परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाया जिसमें लगभग 95% से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने बताया कि आज कक्षा 4 और 5 तथा जूनियर में कक्षा 6,7 व 8 में परीक्षा कराई गई जिसमें प्राथमिक स्तर पर हिंदी व गणित तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर गणित व विज्ञान विषयों को शामिल किया गया। परीक्षा में बेसिक विद्यालय हरदा कॉलोनी में नामांकित 168 में से 142 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार बेसिक इटौंजा में 419 में 383 छात्रों, बेसिक सरिया में 405 छात्रों में से 376 छात्रों, बेसिक विद्यालय पृथ्वी नगर में 130 में 115 छात्रों, पूर्व माध्यमिक मानपुर बाना में 115 में 102 छात्र, प्राथमिक रामपुर देवराई में 36 में 36 छात्र, पूर्व माध्यमिक भैंसामऊ में 76 में 73 छात्र, पूर्व माध्यमिक कल्याणपुर में 81 में 73 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। परीक्षा उत्सव को सकुशल संपन्न कराने हेतु विकासखंड के ए आर पी अनुराग सिंह राठौर,नंदिनी राठौर,आशुतोष मिश्रा,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी व नीतू खरे द्वारा विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया।एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौड़ ने बताया कक्षा 1,2 व 3 की परीक्षा दिनांक 15 सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा उपरांत मूल्यांकन हेतु शिक्षकों द्वारा सरल अप का प्रयोग किया गया। विभाग द्वारा प्रतेक विद्यार्थी की प्रगति को साझा किया जाएगा।