विषय उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर/किन्नर गौरव यात्रा 10सितंबर2023 रविवार को उत्तर प्रदेश मे पहली बार होंगी
राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
निवेदन है कि *उत्तर प्रदेश में पहली ट्रांसजेंडर/किन्नर प्राइड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जोकि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर हो रही है 10 सितंबर को यह यात्रा अंबेडकर पार्क चौराहा गोमती नगर से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी
_यह यात्रा दोपहर 02.00 बजे शुरू होगी 04.00 बजे 1090 चौराहे पर मंच के कार्यक्रम के बाद शाम 06.00बजे समापन होगा_
इस प्राइड यात्रा में किन्नर/ट्रांसजेंडर समाज समलैंगिक वर्ग सेक्स वर्कर के अधिकारों की बात की जाएगी एवं समाज में समानता उनके अधिकारों व आत्महत्या जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा
*साथ ही कार्यक्रम में इस वर्ग विशेष के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं,व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा एवम भीक्षावृती छोड़ चुके हुए बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कबीर सिंह राजपूत द मास्क रॉक बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी
कृपया अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र/ न्यूज चैनल के सम्मानित पत्रकार बंधु एवं छायाकार को कार्यक्रम में भेजने का कष्ट करें।