श्री सुन्दर लाल शिक्षक सम्मान 2023 के दशम पुष्प से सम्मानित होंगे लखनऊ के वरिष्ठ कवि और शिक्षक श्री कृष्ण कुमार मौर्य सरल l
राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
त्रिवेणी साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैछिक संस्थान की ओर से महान शिक्षक श्री सुन्दर लाल के नाम से वर्ष 2014 में संस्थान के अध्यक्ष रामानंद सैनी ने यह सम्मान प्रारम्भ किया था l जिसे किसी आदर्श शिक्षक या प्रधानाचार्य को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है l रामानंद सैनी ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों ने दशम पुष्प के लिए इस बार लखनऊ के वरिष्ठ कवि और हिंदी अध्यापक श्री कृष्ण कुमार मौर्य सरल को चुना l जिन्हें रविवार को एसएसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, अमौसी, कृष्णा नगर, लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा l इस दौरान एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रदेश भर के अनेक कवि अपना काव्य पाठ करेंगे l