सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म के लोग चैत्र नवरात्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाते हैं. साल में नवरात्र का पर्व चार बार होता है. इसमें विशेष रूप से शारदीय और चैत्र नवरात्रि प्रचलन में है. वहीं, दो बार गुप्त नवरात्र पड़ता है जिसका प्रचलन ज्यादातर साधु-संतों में देखा जाता है. चैत्र और शारदीय नवरात्र का प्रचलन सनातन धर्म में विधि-विधान पूर्वक मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र रामनवमी का पर्व 22 मार्च से 30 मार्च तक रहेगा. इस दौरान, मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना की जाती है.
न्यूज़ 18 लोकल चैत्र नवरात्र में देवी के अलग-अलग स्वरूप के पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि के बारे में बताएगा.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
-
Employment News: UP सरकार की इस योजना के तहत युवा शुरू कर सकते हैं स्वरोजगार, ऐसे करें अप्लाई
-
Chaitra Navratra 2023: दर्शन मात्र से भक्तों की पूरी होती है इच्छाएं, मां मनसा देवी की यह है मान्यता
-
Ramadan 2023: सहरी और इफ्तारी के समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, कबूल होगी हर दुआ
-
Raebareli News: अधिकारियों की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिल रहा आयुष्मान भारत का लाभ , जानिए पूरा मामला
-
Pilibhit Tiger Reserve: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को हुए टाइगर के दीदार, See Video
-
Vande Bharta Train: अब बनारस स्टेशन से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, बदला शेड्यूल जानें क्यों
-
यूपी के इस गांव अनूसूचित जनजाति के लोगों को पानी भरना मना, ग्राम प्रधान का फरमान
-
यूपी के इस एम्स में शुरू हुई यह सुविधा, इस बीमारी के मरीजों को मिलेगी राहत, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
-
Amethi News: रणन्जय इंटर कॉलेज मैदान में 26 तक रहेगी खादी ग्राम उद्योग हस्तशिल्प प्रदर्शनी
-
Chaitra Navratri 2023: जानें कलश स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त, पूरी होगी मनोकामना
उत्तर प्रदेश
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा-पाठ का क्या फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा पाठ से मां जगत जननि जगदंबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. इस बार चैत्र नवरात्र 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो 30 मार्च तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार का नवरात्र ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काफी शुभ माना जा रहा है. कई शुभ कार्य योग मिल रहे हैं. ऐसे में शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य फलदायी होंगे.
नव दुर्गा की पूजा-आराधना करने का शुभ मुहूर्त
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती है. पूजा करने का शुभ मुहूर्त चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से लेकर रात्रि 8:20 बजे तक है .
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा आराधना की जाती है. चैत्र शुक्ल के द्वितीय तिथि 6:20 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, पूरे दिन सर्वदा सिद्धि योग भी बना रहेगा.
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना की जाती है जिसमें शाम 4:59 बजे तक शुभ मुहूर्त पूजा करने का रहेगा.
चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त शाम 4:23 बजे तक रहेगा.
पांचवें दिन मां स्कंदमाता की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त शाम 4:32 बजे तक रहेगा.
छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर शाम 5:27 बजे तक रहेगा.
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा आराधना की जाती है. यह सुबह 16 मिनट से लेकर शाम 5:32 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
आठवें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना की जाती है. सुबह से लेकर रात्रि 9:07 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक है. न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Chaitra Navratri, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 20:54 IST