पिपरसंड में बाबा जय सिंह फार्म हाउस पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
सरोजनीनगर। राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संजय सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता व संरक्षक राजधानी प्रेस क्लब के नेतृत्व में सोमवार को पिपरसंड स्थित बाबा जयसिंह फार्म हाउस पर श्री नागेश्वर महादेव बाबा का सावन के पावन पर्व पर नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसाद भंडारे का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश, डॉ. राजेश्वर सिंह विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और प्रदीप मिश्रा सरोजनीनगर रहें। महादेव भंडारे में पार्षद गीता देवी, पार्षद राम नरेश रावत, पवन सिंह पूर्व प्रधान, विश्वजीत राव अध्यक्ष राजधानी प्रेस क्लब, डॉ. हरिश वर्मा सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह , शिव कुमार चाचू , रवींद्र सिंह चौहान व राजधानी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों सदस्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।