*सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा ने 40वी बार किया रक्तदान*

देश

सिविल डिफेंस लखनऊ के अधिकारी मनोज वर्मा ने 40 वी बार रक्तदान करके अपने विभाग का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ में कल लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने प्रतिभाग किया। इस दरमियान 66 रक्तवीरो ने आजादी के 76वी वर्षगांठ पर अपने एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ से रक्तदान संकल्प लेकर रक्तदान किया।
लखनऊ सिविल डिफेंस में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत मनोज वर्मा जो हमेशा बढ़चढ़ कर लोगो की सहायता करते रहते है, जिसके लिए उन्हें आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर राष्ट्रपति पदक प्रदान करने की घोषणा हुई थी ने 40वी बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि झांसी पोस्टिंग के दौरान उन्हें कोरोना काल में 3 बार जरूरतमंदों को रक्त देने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान किए गए हमारे एक यूनिट रक्त से जरूरतमंद चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान शिविर में सिविल डिफेंस की सुधा टंडन, प्रदीप वर्मा ने भी रक्तदान किया। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी कवींद्र प्रताप सिंह ने रक्तवीरो को सम्मानित किया तथा आयोजक पुलिस मित्र परिवार के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, सत्यम पांडेय, ज्योति खरे, सरिता सिंह, नूतन वर्मा को उनके अतुलनीय योगदान के लिए बधाई दी।

1 thought on “*सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा ने 40वी बार किया रक्तदान*

  1. I am really inspired together with your writing talents as well as with the
    structure in your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself?
    Anyway stay up the excellent quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one these days.
    Tools For Creators!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *