मुमताज़ अहमद की रिपोर्टिंग
लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटक कर अपनी जान गवा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंथरा के रसूलपुर निवासी स्वाति यादव के मुताबिक उसके पिता सत्रोहन यादव (60) पास के ही लतीफ नगर गांव में एक आम की बाग में रखवाली करते थे। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सत्रोहन उसी बाग में थे, जबकि उसकी अविवाहित बेटी स्वाति बगल के दूसरे बाग में थी। स्वाति का कहना है कि कुछ देर बाद जब वह सत्रोहन के पास पहुंची तो सत्रोहन उसी बाग में एक आम के पेड़ से गमछे के सहारे मृत अवस्था में लटके मिले। आनन फानन स्वाति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सत्रोहन किसी बात को लेकर काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे और डिप्रेशन में ही उसने सुसाइड किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मुमताज अहमद के साक्ष्यों पर आधारित फोटोग्राफी मुमताज अहमद