चौकी में लगे कूलर में आया करंट, दरोगा की चपेट में आने से मौत, एक माह पहले ही मिली थी पदोन्नती

उत्तर प्रदेश

 

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ, इटावा जिले की बसरेहर चौकी में लगे कूलर के करंट की चपेट में आकर दरोगा की मौत हो गई। इससे महकमे में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने जांच पड़ताल करके शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।थाना चौबिया क्षेत्र की कर्री चौकी में दरोगा विजय प्रताप सिंह निवासी कलैना गांव थाना बरौर जनपद कानपुर देहात की तैनाती थी। वह एक माह पहले ही पदोन्नती पाकर दरोगा बने थे। शुक्रवार सुबह वह चौकी में ही थे। चौकी के पीछे बने शौचालय में पेशाब करने के लिए गए थे। इसके बाद लौटते वक्त बारिश होने की वह से गीली मिट्टी पर फिसलकर वह गिरने लगे। बचने के लिए चौकी पर ही लगे कूलर पर हाथ पड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गए। इससे उनकी घिग्गी बंध गई और कुछ ही मिनटों में मौत हेा गई।
दूधिया के आने पर पुलिस को हुई जानकारी
सुबह लगभग साढ़े सात बजे दूधिया के आने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई। थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एसपी देहात सतपाल सिंह, सीओ सैफई नागेंद्र चौबे घटना स्थल पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है।

1 thought on “चौकी में लगे कूलर में आया करंट, दरोगा की चपेट में आने से मौत, एक माह पहले ही मिली थी पदोन्नती

  1. I am really impressed with your writing talents as well as with the layout for
    your blog. Is this a paid subject or did you customize it yourself?
    Either way keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one these days.
    Madgicx!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *