बड़ा इमामबाड़ा परिसर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं में सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने बड़ा इमामबाड़ाजिलाधिकारी ने बड़ा इमामबाड़ा परिसर का किया निरीक्षण, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश परिसर का किया निरीक्षण

स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

लखनऊ, 07 जनवरी 2026।
जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी0 द्वारा हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री महेंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार श्री कीरत सिंह, एएसआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य गेट एवं दुकानों की स्थिति

निरीक्षण के दौरान इमामबाड़ा के मुख्य गेट के समीप कई दुकानें खाली पाई गईं, जिनमें निष्प्रयोज्य सामग्री रखी हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि परिसर में पड़ी समस्त निष्प्रयोज्य सामग्री को तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही मुख्य गेट के अंदर कई दुपहिया वाहन पार्क पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देशित किया कि मुख्य गेट के भीतर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

लॉन एवं सौंदर्यीकरण कार्य

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मुख्य गेट के दोनों ओर तथा द्वितीय गेट के दोनों ओर स्थित लॉन का निरीक्षण किया गया। मुख्य गेट के अंदर चारों ओर स्थित लॉन के सौंदर्यीकरण एवं हार्टिकल्चर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।

सफाई एवं रख-रखाव

द्वितीय गेट के अंदर स्थित लॉन में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई, जिस पर निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्य परिसर के दोनों लॉन का सौंदर्यीकरण भी कराया जाए।

इसके अतिरिक्त परिसर में लगे समस्त विद्युत पोल एवं लाइट पोल की रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिए गए।

साइनएज एवं सूचना व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान अमानती घर में साइनएज नहीं पाया गया तथा अन्य स्थलों पर विभिन्न प्रकार के साइनएज लगे हुए मिले। इस पर निर्देश दिए गए कि परिसर के सभी आवश्यक स्थलों पर एक समान कलर कोडिंग एवं यूनिफार्म फॉर्मेट में साइनएज लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

टिकट कियोस्क एवं गाइड फैसिलिटेशन सेंटर

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य गेट पर जो दुकानें खाली हैं, उनमें दोनों ओर एक-एक टिकट कियोस्क तथा एक गाइड फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना सुनिश्चित की जाए।

आमजन की सुविधा हेतु निर्देश

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य परिसर के लॉन में बड़ी संख्या में लोग बैठते हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉन के किनारे बेंच लगवाने के निर्देश दिए गए।

शौचालय एवं स्वच्छता व्यवस्था

परिसर में स्थित शौचालयों का निरीक्षण करने पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर निर्देश दिए गए कि दो सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए नियमित रूप से शौचालयों की सफाई सुनिश्चित की जाए।

ऑनलाइन टिकटिंग एवं डिजिटल सुविधाएं

जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इंडियन बैंक के माध्यम से शीघ्र ही ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत पर्यटक पूर्व से ही ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे।

साथ ही परिसर में टच स्क्रीन टिकट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से मौके पर भी आसानी से टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे।

पार्किंग एवं शौचालय कॉम्प्लेक्स की योजना

आमजन एवं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमामबाड़ा के द्वितीय गेट के पीछे नींबू पार्क की ओर स्थित खाली भूमि को पार्किंग स्थल एवं शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उक्त भूमि की लेवलिंग का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के माध्यम से यहां पार्किंग एवं आधुनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा।

यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था

इस योजना का उद्देश्य मुख्य मार्ग को यातायात के लिए पूर्णतः मुक्त रखना है, जिससे यातायात बाधित न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में रूमी गेट पर वाहनों की पार्किंग के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसे समाप्त करने के लिए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि संपूर्ण परिसर की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बड़ा इमामबाड़ा परिसर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, व्यवस्थाओं की सुदृढ़ता एवं पर्यटकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *