मौलाना मंज़र अली आरफी के वालिद के सोयम की मजलिस सम्पन्न
20 दिसंबर दिन शनिचर को सुबह 10 बजे आली जनाब मौलाना मंज़र अली के वालिद जनाब शब्बीर हुसैन की मजलिसे सोयम की मजलिस सम्पन्न हुई जिसको मौलाना मज़ाहिर हुसैन, इमाम-ए-जमाअत मस्जिद-ए-जाफ़रिया, ने खिताब किया जिसमें बड़ी तादाद में मोमिन ने शिरकत की
आप को बताते चले कि
ख़तीब-ए-नहजुल बलाग़ा मौलाना मंज़र अली आरिफ़ी को उस समय गहरा सदमा पहुँचा, जब उनके वालिद, हाजी और मशहूर ज़ाकिर-ए-अहलेबैत जनाब शब्बीर हुसैन इब्ने शरीफ़ हुसैन का 83 वर्ष की आयु में इंतक़ाल हो गया।
मरहूम की नमाज़-ए-जनाज़ा मौलाना मज़ाहिर हुसैन गढ़ी मुजाहिदा ने अदा कराई, जबकि तल्क़ीन मरहूम के बेटे मौलाना मंज़र अली आरिफ़ी ने पढ़ाई। इसके बाद मरहूम को उनके वतन मुज़फ्फरनगर की आरिफ़ियान क़ब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
तदफ़ीन में बड़ी तादाद में उलमा-ए-दीन, ज़ाकिरीन और मोमिनीन ने शिरकत कर मरहूम के लिए दुआ-ए-मग़फिरत की।
मरहूम के सोयम की मजलिस
20 दिसंबर 2025, सुबह 10 बजे
इमामबाड़ा आरिफ़ियान, मुज़फ्फरनगर
में मुनअक़िद हुई। इस मजलिस में जामिन आरिफ़ सोख़्वानी की जबकि मौलाना मज़ाहिर हुसैन, इमाम-ए-जमाअत मस्जिद-ए-जाफ़रिया, ख़िताब फ़रमाया
Leave a Reply