अनाथ बेटी के विवाह में आदर्श प्रेस क्लब संगठन की बड़ी मदद
सामाजिक सरोकारों के लिए संगठन सदैव तत्पर—अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह
लखनऊ।
सरोजनी नगर क्षेत्र के अलीनगर खुर्द में रहने वाली एक अनाथ बेटी के विवाह में आदर्श प्रेस क्लब संगठन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आवश्यक घरेलू सामान और आर्थिक सहायता प्रदान की। माता-पिता के निधन के बाद परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था, ऐसे में संगठन की यह मदद उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई। संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब केवल पत्रकारों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना भी उसकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों और कमजोर वर्गों की मदद करना संस्था का निरंतर प्रयास है और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।स्थानीय लोगों ने आदर्श प्रेस क्लब संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम समाज में संवेदनशीलता और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। यह सहायता न केवल एक बेटी के विवाह में संबल बनी, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी छोड़ गई। संगठन के संरक्षक और समस्त साथियों का इस सहयोग के लिए आभार जताया गया।
Leave a Reply