थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी द्वारा तंजीमुल मुखातिब मदरसा एवं कैसरबाग बस अड्डा क्षेत्र में नागरिकों को हाल ही में लागू किए गए तीनों नए कानूनों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को बताया कि ये तीनों नए कानून नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा तथा न्याय के अधिकारों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं।
साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे कानूनों की जानकारी रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।
