थाना सआदतगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा बच्चों संग खुशिया की रौशन!
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
- इंस्पेक्टर सआदतगंज ने विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन एवं असहाय बच्चों को मिठाइयाँ, पटाखे एवं फुलझड़ियाँ वितरित कीं
- । बच्चों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने दीप जलाए, फुलझड़ियाँ जलाईं और प्रकाश का संदेश देते हुए यह बताया कि दीपावली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उम्मीद, उजाले और एकता का प्रतीक है।
इस मौके पर थाना सआदतगंज के थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार आर्य, अतिरिक्त इंस्पेक्टर साहन्द्र कुमार एसएसआई आनंद विकास कांस्टेबल कार्तिकेय सिंह एवं उनकी समस्त पुलिस कर्मियों ने बच्चों के साथ मिलकर दीपावली को यादगार बनाया