मौलाना कल्बे जवाद साहब पर हमले के विरोध में दरगाह हज़रत अब्बास में हुआ जुलूस व जुलूस-ए-एहतजाज**
सज्जाद टाइम्स
**लखनऊ, 19 अक्टूबर** — करबला अब्बास बाग के पीछे मौलाना कल्बे जवाद साहब पर हुए हमले की घटना के बाद शहर में गुस्सा और अफसोस की लहर दौड़ गई। इसी सिलसिले में आज दरगाह हज़रत अब्बास, रुई मंडी में एक एहतजाजी जलसा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अज़ादारों, धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने शिरकत की।
जलसे में मौलाना साहब के प्रति समर्थन और हमले की कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद साहब हमेशा अमन, इंसाफ़ और मज़लूमों की आवाज़ बुलंद करते आए हैं। उन पर इस तरह का हमला सिर्फ़ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि शांति और इंसाफ़ की आवाज़ पर हमला है।
जलसे में मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस हमले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें दोबारा न हों।
मौके पर कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि मौलाना साहब को दी गई तकलीफ पूरी कौम के दिल को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की गंगा-जमुनी तहज़ीब किसी भी हाल में नफरत और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।
जलसे का समापन दुआएं सलामती के साथ हुआ, जहां मौलाना कल्बे जवाद साहब की सेहत और सुरक्षा के लिए विशेष दुआ की गई।
— रिपोर्ट: सज्जाद टाइम्स
माशाल्लाह
Mashallah
Mashalla
Mashallah