हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं- सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी

उत्तर प्रदेश उर्दू खबरे लखनऊ

Maulana Kalbe Jawad

लखनऊ- प्रशासन हो या आम नागरिक जिसको जब मौका मिलता है कर रहा है हुसैनाबाद की जमीनों पर कब्जा, सरकार कब्जा तो कर लेती है पर कोई मुआवजा नही देती, सामाजिक संस्था सज्जाद ऐजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी के आह्वान पर मौलाना कल्बे जवाद साहब की सर परस्ती में अवध के नवाबीन के वंशजों की संस्था शान ए अवध सोसायटी के लोगों ने इमामे जमाना ट्रस्ट , मौलाना का शिष्ट मंडल, शहर की अंजुमनो के लोग और क्षेत्र की आवाम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत इस अवैध काम को रोकने की मांग की, जो बड़े इमामबाड़े के पीछे चल रहा है ।
बडे इमामबाडे के पीछे हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर सरकार कब्जा कर रही है जिसको लेकर शिया समुदाय के लोगों मे आक्रोश है शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने अपील की इस काम को तुरंत बंद कर दिया जाए अन्यथा शिया समुदाय के लोग सडको पर उतरकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगे जिसका जिम्मेदार लखनऊ प्रशासन होगा ।

5 thoughts on “हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं- सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *