सरोजनीनगर नूरी जामा मस्जिद से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलुस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
आज़ाद नगर से होते हुए ये जुलूस ट्रांसपोर्ट नगर में बड़े ही शांतिपूर्वक से समाप्त किया गया
सरोजनीनगर। इस्लाम मजहब में
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का दिन बेहद खास और पाक माना जाता है। इस मौके पर मुसलमान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (SAW) की याद में जश्न मनाता है। आप को बता दें दिन शुक्रवार को पूरे देश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई गई। घरों और मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया। दरूद-ओ-सलाम की महफ़िलें सजाई गईं और लोग ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी । भारत समेत कई देशों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई मनाई गई। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर नूरी जामा मस्जिद से 12 रबी-उल-अव्वल के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। जश्न के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में हरे झंडे लेकर हुज़ूर के नाम के नारे लगाते हुए जुलूस को नूरी जामा मस्जिद से निकाल कर समा बिहार, बदाली खेड़ा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में इसका समापान किया। इस मौके पर जुलूस में नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना नईम कादरी, रमजान अली, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद आरिफ, हाफिज मास्टर, रईस अहमद, नौशाद अली सहित हुज़ूर को चाहने वाले आदि लोग शामिल रहे। इस जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन से बदली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव, अरुण कुमार, अभिषेक सिंह मौजूद रहे।