तेज़ रफ्तार का कहर राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर मे L P G टेंकर ने एक राहगीर क़ो कुचला
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
तेज रफ़्तार का क़हर राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में गिन्दन खेड़ा नहर के पास दुर्घटना में एक व्यक्ति जिसका नाम अंकित कुमार है व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई मृतक की उम्र लगभग 34-35 साल बतायी जा रही है टी एस मिश्रा से गिंडनखेड़ा जाने वाली रोड पर अमौसी गैस प्लांट कि गैस कैप्सूल गाड़ी नंबर UP 17 T 9753 से हादसा हुआ दुर्घटना में व्यक्ति की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई सूत्रों के हवाले से पता चला है ये लड़का गोंडा का रहने वाला था और टी एस मिश्रा में नौकरी करता था ,