अमौसी-स्टेशन मार्ग पर टैंकरों की अवैध पार्किंग से जाम, पुलिस प्रशासन नर्मस्तक
लखनऊ से अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
अमौसी से स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पर डीजल-पेट्रोल के टैंकरों और गैस लदे वाहनों की अवैध पार्किंग ने राहगीरों का जीना दूभर कर दिया है। सड़क के किनारे टैंकरों की कतार लगने से यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरोजिनी नगर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता के चलते स्थिति लगातार बिगड़ रही है। कई बार शिकायतें दर्ज होने और खबरें प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि रविवार को एक एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही, जिससे मरीज की जान जोखिम में पड़ गई।
राहगीरों का आरोप है कि टैंकर चालकों और पुलिस की मिलीभगत से पूरी सड़क पर कब्जा कर लिया गया है। अमौसी बीट प्रभारी व स्थानीय पुलिसकर्मी तमाशबीन बने हुए हैं। सवाल यह है कि आखिरकार प्रशासन टैंकर माफिया के आगे नर्मस्तक क्यों दिखाई दे रहा है?
लोगों की मांग है कि तत्काल कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।