खबर प्रकाशित होने के बावजूद PWD विभाग कुम्भकर्णी नींद में-जनता परेसान -बन रही है सड़क पर उतरकर जाम व धरना प्रदर्सन की योजना
अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ:-पुराना मामला लगभग छह माह पूर्व का पारा क्षेत्र के काकोरी मोड़ तिराहे से काकोरी जाने वाले मार्ग का है जो कि अभी तक गहरे गढ्ढायुक्त है। जिसमें हमारे चैनल पर प्रमुखता से खबर प्रकाशन होने के बावजूद मामला जस का तस है।और pwd विभाग कुम्भकर्णी नींद में मस्त है। जब कि रात दिन चलने वाली सड़क पर राहगीर 200 मीटर की रोड पर बड़े बड़े गढ्ढों, उबड़ खाबड़ सड़क पर हिचकोले खाने को मजबूर है। जिसको देखते हुए विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न होने से नाराज व्यापारी,क्षेत्रीय जनता में विभाग,जीते हुये पार्षद,विधायक,सांसद और प्रशाशन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।उनका कहना है यदि उस सड़क पुनर्निर्माण या कुछ समय के लिए अच्छी तरह से मरमत कार्य – ( जिससे आने जाने वाले लोगो, साधनों,व पैदल निकलने वालों को जर्जर गढ्ढायुक्त सड़क से परेसानी न हो ) जल्द से जल्द नही कराया तो हम सभी मिलकर जीते हुये प्रतिनिधि,शासन प्रशासन के खिलाफ हम लोगो को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्सन/जाम जैसी कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा।तभी जाकर शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री तक लोगो की पीड़ा का आभास हो पायेगा।