जन शिक्षण संस्थान (सा.नि.), लखनऊ में ‘79वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
साक्षारता निकेतन परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
15 अगस्त, 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं जन शिक्षण संस्थान (सा.नि.), लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में साक्षरता निकेतन परिसर में किया गया। इस अवसर पर इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं जन शिक्षण संस्थान (सा.नि.) के अध्यक्ष, श्री संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस. (से.नि.) एवं सुश्री सन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) निदेशक, इण्डिया लिटरेसी बोर्ड द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा देशभक्ति के चित्रकला प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। साथ ही लखनऊ जनपद के समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक ‘हर घर तिरंगा-हर दिल तिरंगा अभियान के अन्तर्गत समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम मिश्रा, श्री आदित्य मिश्रा, श्री गौरी शंकर सिंह समस्त स्टाफ सहित प्रशिक्षिका सुश्री प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती अंचला देवी एवं श्रीमती अनीता यादव सहित लगभग 55 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।