*थाना मानक नगर सेक्टर सी के पास दैनिक अखबार के संपादक के भतीजे विदांश सिंह पर जानलेवा हमला*
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। यूपी सरकार में ऑपरेशन लंगड़े के तहत अभियान चलाया जा रहा है किंतु अपराधियों, बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है ऐसा ही एक वाक्या थाना मानक नगर में साम को एक सम्मानित दैनिक समाचार पत्र के संपादक के भतीजे विदांश सिंह पर थाना मानकनगर क्षेत्र मे जानलेवा हमला किया गया ।
हिन्दी दैनिक तीसरा विकल्प न्यूज अखबार के संपादक अनूप सिंह का भतीजा विदांश सिंह अपने दोस्तों के साथ खेल कर घर लौट रहा था। सभी दोस्त अपने अपने घर जाने लगे, रास्ते में अकेला आता देख आर.डी.एस.ओ. मानक नगर में 8 से 10 लड़कों ने आर.डी.एस.ओ.कैंपस सेक्टर सी के पास बाइकों से लाव लशकर के साथ विदांश सिंह को आगे पीछे गाड़ियों से बीच में घेर लिया और लात,घुसो, थप्पड़ों से मारा एव अंशुमन नाम के युवक ने विदांश सिंह का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया ।
वही दुसरे युवक आलोक यदुवंशी ने धारदार हथियार निकाल कर हमला कर दिया ।
किसी तरह से लगभग 14 साल के बच्चे ने हमलावरों के हमले से जान बचाई, जान से मारने की नियत से आये हमलावर सभी युवक राहगिरो को अपनी और आता देख बाइक व स्कूटी से आये 8 से 10 युवक भाग निकले, तथा जातें जाते विदांश सिंह को धमकी दी की अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे पुलिस हमारा कुछ नही उखाड़ पाएगी।
आस पास पहुंचने पर हमलावरों युवकों में से तीन की पहचान की गई है। अंशुमान वर्मा, आलोक यदुवंशी और एक आर.डी.एस.ओ. में किसी अधिकारी के पास बांगला पियोन (बंगला चपरासी) बताया गया है।
आर.डी.एस.ओ. मानक नगर में सुरक्षा की दृष्टि से सिविल पुलिस रेलवे पुलिस सक्रीय रहती है, उसके बावजूद अपराधी तत्व आर.डी.एस.ओ. में घूमते दिखाई दे रहे।
संपाकक की ओर से थाना मानक नगर में तहरीर दे दी गयी है किंतु अभीतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही मिली ।