लखनऊ

*सैनिक नगर में *सैनिक नगर में हाई टेंशन करंट का कहर! मासूम बच्ची झुलसी, बिजली विभाग*सैनिक नगर में हाई टेंशन करंट का कहर! मासूम बच्ची झुलसी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर* की बड़ी लापरवाही उजागर* टेंशन करंट का कहर! मासूम बच्ची झुलसी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर*

 

अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

 

सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के सैनिक नगर में दिन सोमवार को दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। ये हादसा 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तारों में अचानक करंट आने से हुआ। इस हादसे में एक छोटी बच्ची करंट की चपेट में आकर झुलस गई। जिसका का नाम एलिज़ा उम्र क़रीब ६ साल और पिता का नाम राजू है बच्ची की हालत में देख कर परिजनों ने तत्काल उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। थाना सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

स्थानीय निवासियों का आरोप:

“कई बार बिजली विभाग और नादरगंज पावर हाउस को बताया गया था कि तार हमारी छतों के ऊपर से जा रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका ख़ामियाज़ा आज एक छोटी बच्ची को भुगतना पड़ रहा है

आज एक मासूम बच्ची का जीवन खतरे में है और पूरा परिवार सदमे में है और ला परवाह बिजली विभाग मौन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *