सज्जाद टाइम्स
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के सैनिक नगर में दिन सोमवार को दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। ये हादसा 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तारों में अचानक करंट आने से हुआ। इस हादसे में एक छोटी बच्ची करंट की चपेट में आकर झुलस गई। जिसका का नाम एलिज़ा उम्र क़रीब ६ साल और पिता का नाम राजू है बच्ची की हालत में देख कर परिजनों ने तत्काल उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। थाना सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
*लापरवाही का आलम*
स्थानीय निवासियों का आरोप:
“कई बार बिजली विभाग और नादरगंज पावर हाउस को बताया गया था कि तार हमारी छतों के ऊपर से जा रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका ख़ामियाज़ा आज एक छोटी बच्ची को भुगतना पड़ रहा हैं !”
*लापरवाही का नतीजा*
आज एक मासूम बच्ची का जीवन खतरे में है और पूरा परिवार सदमे में है और ला परवाह बिजली विभाग मौन हैं।