लखनऊ

पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की साप्ताहिक बैठक भव्य रूप से हुई संपन्न

 

संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

– संगठन में नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत, पत्रकार हितों की रक्षा हेतु रणनीतियों पर हुआ मंथन

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित पिपासन लुनाहा में रविवार को पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सप्ताहकी बैठक बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष शमसाद सिद्दीकी के संरक्षण एवं जिलाध्यक्ष अलोपी वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मीडिया प्रभारी अनिल सिंह सहित संगठन के कई सक्रिय पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत संगठन के उद्देश्यों, कार्ययोजनाओं और पत्रकार हितों की मजबूती को लेकर चर्चा से हुई। प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने और संगठन को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने के लिए विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर संगठन में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई, जिनमें डॉ विश्राम रामप्रजापति, विजयपाल , अभिषेक, राजेश कुमार, अमन कुमार, हनीफ अंसारी,सहित अन्य पत्रकारों ने शामिल होकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की। सभी नवगठित सदस्यों का स्वागत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष शमसाद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन न केवल पत्रकारों के हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है, बल्कि समाज में पत्रकारिता के सकारात्मक प्रभाव को मजबूत करने के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन की उपस्थिति प्रदेश के प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाध्यक्ष अलोपी वर्मा ने कहा कि संगठन सभी पत्रकार साथियों को एकजुट कर उनके साथ होने वाले उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा।

जिला महामंत्री पंकज प्रजापति ने कहा अब समय आ गया है पत्रकार एकजुट हो जाएं अपनी आवाज बुलंद करें ताकि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न ना हो सके अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न होता है ऐसे मौके पर हमारा संगठन साथ में खड़ा होगा और पत्रकार को न्याय दिलाएगी हमारी हर संभव कोशिश रहेगी

बैठक के अंत में मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भविष्य में जनपद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, सम्मान समारोह, और मीडिया संवाद जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। यह साप्ताहिक बैठक संगठन की मजबूती, विस्तार और पत्रकारों के सामाजिक-सांस्कृतिक हितों के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *