गाँधी भवन शहीद स्मारक केसरबाग मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा की 128 वी जयंती मनाई गईं
संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
4 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे से गांधी भवन अपोजिट शहीद स्मारक कैसरबाग लखनऊ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा जी की 128 वीं जयंती गुलजारीलाल नंदा स्मृति संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में गुलजारीलाल नंदा संस्थान के कर्ताधर्ता मेरे छोटे भाई जैसे साथी लखनऊ के प्रसिद्ध पत्रकार समाज सेवक स्वजन भारती पत्रिका के संपादक एवं संचालक, अनेकों समाज और देश की समितियां के सदस्य सम्मानित श्री ज्ञानी त्रिवेदी जी के संचालक तत्व में सदाचार दिवस के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इसका सदाचार दिवस ही इस सब्जेक्ट था। इस जयंती में मेरे द्वारा दो प्रस्ताव और मेरे छोटे भाई एफ ए एस चर्चिल के द्वारा मांग की गई उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार से कि प्रदेश की सरकार छठी से आठवीं क्लास के बीच में अपने पाठ्यक्रम में गुलजारीलाल नंदा जी का संपूर्ण जीवन शामिल किया जाए क्योंकि उनका जीवन सादगी एवं आदर्श से भरा रहा ईमानदारी से इसका प्रदेश और देश के बच्चों के ऊपर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा. 2 नैतिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। जयंती कार्यक्रम के अध्यक्षता राज्यपाल महामहिम उड़ीसा उड़ीसा के पूर्व प्रमुख सचिव पूर्व आईएएस अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आदरणीय गोप बन्धु पटनायक जी संरक्षक जो स्मृति संस्थान के भी हैं ने किया अध्यक्षता एवं अध्यक्ष की भाषण उन्हीं का प्रेरणादाई रहा। श्रीमान शरद प्रकाश अग्रवाल जी, बड़े भाई सम्मानित लखनऊ के प्रमुख अधिवक्ता ,और कांग्रेसी नेता गंगा सिंह जी, एडवोकेट शैलेंद्र कुमार शुक्ला जी अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं लखनऊ के विचारक, अनेकों गुलजारीलाल नंदा जी के से के शिष्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लखनऊ के प्रमुख पत्रकार वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो गगन मान्य व्यक्तियों ने इस जयंती पर भाग लिया और बहुत ही उत्कृष्ट स्टार के विचार वक्त गणों ने अपने-अपने संबोधनों में दिए। कार्यक्रम के समापन में सभी ने मुक्त स्वर से ज्ञानी त्रिवेदी जी जनके पिता गुलजारीलाल नंदा जी के निकट सहयोगी ,निजी सचिव के रूप मे दर्शकों साथ रहे और और पूर्व प्रधानमंत्री जी के मित्र के रूप में दशकों तक भी कार्य करते रहे मुक्त स्वर में ज्ञानी जी के द्वारा किए जा रहे समाज सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा पत्रिका का भी विमोचन किया गया। तीर्थ राज मिश्रा एडवोकेट 167 विधानसभा पुरवा जनपद उन्नाव प्रदेश संयोजक प्रचार एवं प्रकाशन विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ