लखनऊ के सरोजनी नगर के मवई चौराहा पर इस्थित बुद्ध विहार मे बुद्धिस्ट कल्चर देवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गुरु पूर्णिमा पर महोत्सव का आयोजन किया गया
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
दिनांक 10 जुलाई 2025 को बुद्धिस्ट कल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गुरु पूर्णिमा ( वर्षावास आरम्भ ) महोत्सव का आयोजन भिक्षु शील रतन जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भिक्षु संघ / भिक्षुणी संघ/ श्रामरेणों ने प्रतिभाग किया आज से तीन महीने भिक्षु संघ शाक्यमुनि बुद्ध विहार एवं भिक्षु प्रशिक्षण केंद्र तथा भिक्षुणी संघ सम्राट अशोक बुद्ध विहार / भिक्षुणी सेंटर मवई पड़ियाना, सरोजनी नगर, लखनऊ में रह कर पूजा बंदना, अध्ययन , ध्यान साधना ( मेडिटेशन ) एवं धम्म चर्चा करते हुए अपना समय व्यतीत करेंगे।
भवतु सब्ब मंगलंग।
