सज्जाद टाइम्स
अफहाम -ए-ज़मा सोसाइटी एक जनहित सेवा संस्था है जो पिछले 22 से जनहित के कार्यों को अंजाम दे रही है सोसाइटी आपको अवगत कराना चा है कि हुसैनाबाद एण्ड एलाइड ट्रस्ट एक धार्मिक ट्रस्ट है जिसे नवाबीन-ए-अवध हज़रत इमाम हुसैन अ.स. की याद में बनाया था ताकि इस ट्रस्ट के द्वारा हज इमाम हुसैन अ.स. के नाम पर होने वाले प्रोग्रामों को अंजाम दिया जा सके । ३ के अंतर्गत मोहरम में होने वाले प्रोग्राम पहली मोहर्रम की शाही ज़री का जुल सातवीं मोहर्रम की शाही मेंहदी का जुलूस एवं दसवीं मोहर्रम यौमे आशूरा शाही का जुलूस निकाला जाता था लेकिन पहली और सातवीं मोहर्रम के जुलूस निकाले जाते हैं लेकिन दसवी मोहर्रम यौमे आशूर शाही ज़री का जुलूस जो उठ जाता था वह अभी भी नहीं उठ रहा है ।
मुख्य मांगें
दस मोहर्रम यौमें आशूरा के दिन छोटे इमामबाड़े से हुसनाबाद ट्रस्ट की शाही ज़री को जुलूस के साथ उठवाकर सम्मान पूर्वक दफन कराया जाए। दस मोहर्रम में बटने वाले तर्बक (प्रसाद) को शाही बावर्चीखाने में पकवा
जाए ।
आपके आदेश के बाद छोटे इमामबाड़े के सामने नौबतखाने में जो नौबत बजाई जाती है उसे पूर्व की तरह प्रतिदिन बजवाने का इन्तिज़ाम किया जा बादशाह मोहम्मद अली शाह बाहदुर द्वारा बनवाए गये 72 तोले सोने के अ मुबारक को हुसैनाबाद ट्रस्ट के लॉकर जो कि इलाहाबाद बैंक में है वहां र निकाला जाए और नौ मोहर्रम को पूर्व की भांति छोटे इमाम बाड़े में सजा जाए। जिससे ज़ायरीन (श्रद्धालू) अलम मुबारक की ज़ियारत कर सकें ।