लखनऊ सरोजनी नगर के मवई चौराहा बुद्ध विहार मे छोटे बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिया 6/52025 से 12/52025तक सुरु हो गईं है
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
आदरणीय ग्रामवासियों, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ की तरफ से आदरणीय भंते शील रतन जी की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन बुद्ध – पथ – प्रदीप कार्यशाला के अंतरगत चित्रकला प्रतियोगिता जो आज से शुरू हो चुकी है, आप सभी से निवेदन है कि आप भी अपने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
समय – 0530 – 0630 सायं
स्थान – अशोक बुद्ध विहार, मवई पड़ियाना (6 से 12 मई)