डा. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट की मेगा प्लेसमेन्ट ड्राइव में शामिल हुए प्रतिभागी
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। कानपुर, किदवई नगर स्थित डा. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में शुक्रवार को मेगा प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस संस्थान के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप के प्रेरणा से आयोजित हुई इस ड्राइव में 60 से अधिक हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों ने सहभागिता की।कार्यक्रम का शुभारंभ विविध विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उनके प्रतिनिधियों के स्वागत अभिनंदन के साथ प्राचार्या डा. पूनम मदान, शिप्रा मिश्रा, अंकिता त्रिपाठी तथा सरला मन्ध्यान के द्वारा किया गया। बता दें कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध लगभग 300 बीएड कालेजों में से केवल डा. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर ही एक ऐसा बी.एड. संस्थान है जो प्रतिवर्ष मेगा प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन करता है और अपने कालेज की छात्राध्यापिकाओं के साथ-साथ अन्य कालेजों की छात्र-छात्राओं को प्लेसमेन्ट दिलाने में महती भूमिका अदा कर रहा है। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन का कार्य ऊषा मिश्रा, निधि अवस्थी तथा शिवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अनीता शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर डा. अरुणा बाजपेयी, प्रो. आशा अवस्थी, डा. सीमा मिश्रा, अनिरुद्ध यादव, ज्योति सेंगर, नाजिश खान, प्रेरणा अरोड़ा, जसनीत कौर, नेहा शुक्ला, अंजू सिंह, कनीज फातिमा, शाह अंसब, धीरज आदि ने व्यवस्थापन कार्य को प्रभावी ढंग

	
Bahçeşehir su kaçak tespiti Kadıköy’deki evimizde su kaçağı tespiti için çağırdık, hızlı ve doğru çözüm sundular. https://drumevauto.com/author/kacak/