संवाददाता राजेश कुमार सरोजनीनगर सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
बिजनौर के नटकुर गांव में शनिवार को महाराजा बिजली पासी जनकल्याण सेवा समिति द्वारा 45वाँ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाराजा बिजली पासी एवं लाखन पासी की झांकी निकालने के साथ ही शिव होली की झांकी भी निकाली गई। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष सुंदरलाल और महामंत्री मुकेश रावत द्वारा कार्यक्रम स्थल नटकुर पंचायत भवन से अलग-अलग झांकियां निकाली गई। गांव के अलग-अलग रास्तों से निकली झांकियों का बाद में नटकुर चंद्रावल रोड पर पहुंचकर आपस में मिलाप किया गया। इस दौरान झांकियां देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। शिव होली की झांकी को लोगों ने खूब सराहा। झांकियां निकालने के दौरान लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल फेंक कर होली की बधाई दी। बाद में लाखन आर्मी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी और कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र दमन सिंह बबलू सहित कई नेताओं ने महाराजा बिजली पासी और लाखन पासी के संघर्षों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम आयोजक मुकेश रावत ने बताया कि रात में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर शिव लाल, रामकिशोर, विरेन्द्र, गंगा प्रसाद, महादेव, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, अरुण कुमार, सर्वेश, विनोद रावत, सुनील कुमार, रोहित , अमृत लाल, राहुल राजबहादुर, राजकुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे