*जिलाधिकारी लखनऊ का दलालों के विरुद्ध कड़ा अभियान,*
संवाददाता सान अहमद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ ने दलालों के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत RTO कार्यालय और आसपास की दुकानों का औचक निरक्षण किया गया है। इस दौरान कॉमर्शियल काम्प्लेक्स में बिना जनसेवा केंद्र के लाइसेंस के चलते कई केंद्र पाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने इन केंद्रों को सीज करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए की गई है ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और आम जनता को राहत प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने कहा है कि दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।