लखनऊ के प्रमुख चिकित्सालय बलरामपुर हॉस्पिटल मे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्य मंत्री एव स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी और राज्य मंत्री श्री मयंक शरण सिंह द्वारा मे नवनिर्मित नेत्र शल्य कक्ष वार्ड का उद्धाटन किया इस नेत्र कक्ष मे अति अधुनिक नेत्र शल्य मे उपयोग आने वाले उपकरण और वार्ड अत्यंत सुंदर और सभी प्रकार की सुविधाजनक से परिपूर्ण है उद्धाटन समारोह आयोजन के अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन परिवार कल्याण महा निदेशक डॉक्टर सुषमा सिंह जी व स्वास्थ्य ट्रेनिंग महा निदेशक डॉक्टर पवन कुमार जी एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर एन बी सिंह जी व बलरामपुर चिकित्सालय के निर्देशक डॉक्टर सुशील प्रकाश जी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय तेवतिया जी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु जी उपस्थित रहे । स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी प्रेस वार्ता मे बताया कि आइ वार्ड अत्यंत सुंदर और अधुनिक उपकरण से सुसज्जित है नेत्र शल्य मरीजो को लाभ प्राप्त होगा और चिकित्सालय परिसर मे बहुत जल्दी एम आर आई मशीन लग जाएगी और हृदय रोग के सम्पूर्ण इलाज के लिए भी अति शीघ्र व्यवस्था होगी और बलरामपुर चिकित्सालय परिसर का और विस्तार करा जाएगा जिससे और भी स्वास्थ्य सम्बन्धित विभाग संचालित हो

I am extremely inspired along with your writing abilities and also with the format to
your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it your self?
Either way stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one these days.
Instagram Auto follow!