लखनऊ

*बंथरा में दबंगों ने एक साथ एक परिवार को मारा पीटा और लूट पाट किया*

 

संवाददाता रंजीत कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

*थाना बंथरा में दिनांक 18/08/2024 को एक बार फिर रितिक हत्याकांड दोहराने की कोसिस की गई*

 

थाना बंथरा में अभी तक ऋतिक हत्याकांड का मामला सांत नही हुआ है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत बंथरा चेयरमेन रमावती रावत के कार्यकर्ता ने एक युवराज पत्रकार को मार पीट कर लहूलुहान कर दिया उसके बाद युवराज किसी ना किसी तरह से जान बचा करके थाने पहुंचा कर तहरीर दी

उसके कुछ समय बाद वही दबंग युवराज के घर पर दबंगई करते हुए हमला कर दीया घर के अंदर घुस कर युवराज के माता पिता को मारा पीटा उसके बाद लूट पाट किया और धमकाते हुए हुए बोले तुम लोग किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करेगा तुमको वा तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे जब पड़ीसियो ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन लोगो मारने की कोसिस की जिससे सभी मोहल्ले वासियों में भय का माहोल बना हुआ है जिसमें दबंगों के नाम शामिल है आशीष कुमार शिवपुरा, अजीत चेयरमैन प्रतिनिधी के ड्राइवर, आशू शिवपुरा, आकाश रावत लाला खेड़ा, अभय जहानाबाद, विपिन शिवपुरा, राजकुमार उर्फ गुड्डू, सम्राट पुत्र राज कुमार, अर्जुन शिवपुरा, अज्ञात 12 है

 

 

पीड़ित युवराज पत्रकार

मो. 9565658417

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *