उत्तर प्रदेश

सरोजनी नगर नादरगंज पावर हाउस के जे ई राज कुमार यादव अधिकारियों की शय पर भ्रष्टाचार की मलाई चाट

 

संवाददाता सान अहमद सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ । सरोजनीनगर स्थित नादरगंज पावर हाउस में तैनात जे ई राजकुमार यादव ने ठाना है कि कुछ भी हो जाए चाहे जितनी भी शिकायत हो जाए कोई फर्क नही पड़ता क्यों कि जाँच कर्ता अधिकारियों को भी थोड़ी भ्रष्टाचार की मलाई चटा दो फिर क्या जितना चाहे उतना आम जनता उपभोक्ताओं को बिना असलहे के लुटो आप चाहे जितना भी सही हो आपके मानक पूरे हो इनको कार्य करने के लिये सुविधा शुल्क अवश्य चाहिए अगर नही दिया तो काम होना सम्भव नही आप चाहे किसी भी अधिकारी से शिकायत कर दे और यदि आप ने सुविधा शुल्क दे दिया तो आप के कोई भी मानक पूरे हो या न हो कोई फर्क नही पड़ता आप का विद्युत सम्बन्धित कार्य हो जाएगा इससे पहले भी जे ई राजकुमार यादव की कई गम्भीर मुद्दे पर उच्च स्तरीय शिकायत हो चुकी है इतना ही नही कई समाचार पत्रों में भी इनके क्रियाकलाप उजागर है उसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की बोलती बन्द क्यों कि गाँव मे कहावत है चोर चोर मौसेरे भाई ,ये एक बेहद अहम मुद्दा है कि उपभोक्ताओं को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है ,इनपर ये अधिकारी गण इतना महरबानी क्यों कर रहे ये पब्लिक हैं सब जानती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *