मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज मोती झील एवं जमुना झील का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता व तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
*सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने जमुना झील के निरीक्षण दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अच्छी पद्धति के अनुसार झीलों के जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण के कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। झीलों की साफ-सफाई अच्छे से कराया जाए। उन्होंने कहा की झीलों के संपूर्ण एरिया का पैमाइश कराते हुए चिन्ह्यांकन व सीमांकन कराया जाए और अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए।*
*उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने मोती झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झील के बगल बन रहे अटल पार्क के निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्य में मेंनपावर व मशीनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्य में तेजी लाया जाए। मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एलडीए व तहसील की संयुक्त टीम बनाकर उक्त झीलों का सर्वे कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे संबंधित भूमि की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। मोती झील बचाव के लिए पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण वादी सैयद अली हसनैन आबिदी फ़ैज़ लगातार पत्र भेज कर संबंधित अधिकारियों को घाव कर रहे थे जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई अधिकारियों को मंडल आयुक्त के आदेशों का सामना करना पड़ा और मोती झील का सीमांकन और सुंदरीकरण और सफाई जल्द शुरू करने के आदेश मंडल आयुक्त महोदय रोशन जैकब द्वारा दिए गए सज्जाद टाइम्स न्यूज़ ने इस खबर को पहले भी आवाज़ उठाई थी। लिंक देखे
