जमाल मिर्ज़ा
दिनांक 16/05/2024 को चीफ वार्डन लखनऊ आदरणीय अमरनाथ मिश्रा जी के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस लखनऊ ने डीविजन की एक विशाल बाईक रैली आगामी 20 मई के चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता रैली ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई टिकट राय तालाब से होती हुई सभी पोस्ट वार्डन अपने-अपने क्षेत्र से रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस रैली का शुभारंभ सिविल डिंफेस लखनऊ की चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा, उपनियत्रंक श्रीमती अनिता मैडम, डिप्टी चीफ़ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, सहायक उपनियत्रंक सुमित मौर्या, मनोज वर्मा, डिप्युटी डिवीजनल वार्डन हरीश चंद्रा, स्टाफ अफसर अयाज सिद्दीकी, पोस्ट वार्डन रिजर्व जमाल मिर्जा द्वारा किया गया। सभी डीविजन के वार्डनों की उपस्थिति शोभायमान रही।