*लू और आग से बचाव के लिए सिविल डिफेंस की कार्यशाला का आयोजन*

लखनऊ

सज्जाद टाइम्स न्यूज़

जमाल मिर्ज़ा

सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ वार्डन आदरणीय अमरनाथ मिश्रा जी, उप नियंत्रक श्रीमती अनीता प्रताप जी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र में प्रखण्ड सहादतगंज की ओर से “मतदाता जागरूकता,लू और आग विषयक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान जागरुकता के लिए शपथ दिलाई गई मतदान कर निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित किये जाने सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर लोगो को जागरूक किया गया गर्मी से बचाव के लिए और लू से बचनेके लिए स्कूल के बच्चों को मनोज वर्मा जी द्वारा बताया गया और आग पर कैसे काबू किया जाता है इस पर सुमित मौर्या जी ने बच्चों को बताया तथा लाइव करके भी दिखाया बच्चों ने बड़ी उत्साह के साथ में इस कार्यशाला में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इस अवसर पर
अल्फिया पब्लिक इंटर कॉलेज
प्रबन्धक ई0 एम ए खान प्रिंसिपल श्रीमती गौसिया खान
पोस्ट वार्डेन मिर्ज़ा मुश्ताक बेग,(S.G 2)सेक्टर वार्डेन राहत हुसैन, राजेन्द्र कुमार, सन्तोष सिंह,मो0 मारूफ,आनन्द सागर,चन्द्रपाल, मो0 नसीम खान,जमाल मिर्ज़ा पोस्ट वार्डन (रिज़र्व) असद किदवई पोस्ट वार्डन ने भाग लिया अयाजउद्दीन सिद्दीकी स्टाफ ऑफिसर जी की उपस्थिति भी शोभायमान रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *