आसमान को छूती हुई पेट्रोल की कीमत के बीच यामाहा ने ग्राहकों के लिए किया हाइब्रिड माइलेज चैलेंज प्रोग्राम

कारोबार

 

लखनऊ आज 27 मार्च 2024 के दिन आसमान पर पेट्रोल की कीमत के बीच यामाहा का ग्राहकों के लिए हाइब्रिड माइलेज चैलेंज बहुत ही अहम साबित हुआ लखनऊ चिनहट तिराहे स्टार यामाहा के शोरूम पर यामाहा ने अपनी हाइब्रिड माइलेज एक्टिविटीज का आयोजन किया जिसमें कंपनी के ए एस एम गौतम शर्मा तथा यामाहा के कुशल मैकेनिक मोहम्मद शकील मोहम्मद इरफान तथा बहुत सारे यामाहा प्रेमियों ने भाग लिया यामाहा स्टार यामाहा सर्विस के मैनेजर मोहम्मद जिया सुपरवाइजर प्रदीप शुक्ला ने सभी यामाहा के ग्राहकों का रैली का आयोजन किया तथा ग्राहकों की यामाहा की गाड़ी का माइलेज चेक किया जिसमें सभी को पुरस्कार ट्रॉफी सर्टिफिकेट वितरित किए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार ऋतु खन्ना ने जीता जिनकी गाड़ी का माइलेज 81 किलोमीटर प्रति लीटर आया दूसरा पुरस्कार मोहम्मद शाहनवाज ने जीता जिनकी गाड़ी का माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर आया तीसरा पुरस्कार अमृत सिंह ने जीता जिनकी गाड़ी का माइलेज 78 किलोमीटर प्रति लीटर आया जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यामाहा मोटर्स इंडिया दो पहिया वाहन की दुनिया में सबसे पुरानी कंपनी है यह कंपनी समय-समय पर मोटरसाइकिल व स्कूटर के नए-नए मॉडल उतरती रहती है और इस तरह का कार्यक्रम करके अपने यामाहा प्रेमी ग्राहकों के लिए जागरूकता का आयोजन करती है इस आयोजन में यामाहा कंपनी के पदाधिकारी ने यामाहा के सभी ग्रह को को यातायात के नियम बताएं तथा गाड़ी की चलने का सही तरीका बताए जिससे माइलेज अच्छी तरह से निकाल पाए सभी की गाड़ियों में पेट्रोल डालकर 20 किलोमीटर तक रैली का आयोजन किया जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज पता चले और इस तरह से ग्राहक काफी संतुष्ट नजर आए योजना से वापस आए ग्राहकों की गाड़ी में पेट्रोल डालकर फिर से माइलेज की गणना की गई के 20 किलोमीटर चलने के बाद किसकी गाड़ी ने कितना माइलेज दिया और सभी लोगों को नाश्ता दिया गया तथा स्टार यामाहा की ओर से कबूल अहमद ने सभी ग्राहकों के लिए उपहार व सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया कुबूल अहमद स्टार यामाहा के ऑनर हैं इनके लखनऊ में 4 शोरूम है प्रथम स्टार यामाहा शोरूम हजरतगंज मार्केट के सामने है दूसरा स्टार यामाहा शोरूम आलमबाग बस स्टेशन के पास है तीसरा स्टार यामाहा शोरूम चिनहट तिराहे पर जहां आज माइलेज एक्टिविटीज का आयोजन हुआ चौथा स्टार यामाहा शोरूम अर्जुन गंज रोड के ऊपर है इन सभी शोरूमों मैं सभी नए मॉडल की यामाहा की मोटरसाइकिल व स्कूटर उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *