लखनऊ

जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आज जनपद स्तरीय ‘हमारा आँगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।

एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में प्री प्राइमरी शिक्षण से संबंधित टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एस सी ई आर टी निदेशक सरिता तिवारी, उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा राजेश कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने दीप प्रज्वलन कर किया।

समारोह में जनपद के सभी आठ विकास खण्ड व नगर जोन के आंगनबाड़ी केंद्रों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले निपुण विधालय के आधार पर दो-दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर तथा परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक संकुल व निपुण बच्चों को प्राचार्य डायट द्वारा सम्मानित किया गया।

निदेशक सरिता तिवारी ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और बेसिक शिक्षा परिषद का दायित्व है कि आपसी समन्वय से 3 साल से 6 आयु वर्ग के बच्चों को सक्षम बनाने हेतु कार्य करें।

उप शिक्षा निदेशक एवं लखनऊ डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक और कार्यकत्री को अपने मनोभावों को समृद्ध करना पड़ेगा जिससे बच्चों का उनसे जुड़ाव हो, जिससे सीखने की स्वाभाविक प्रक्रिया बच्चों में प्रारंभ हो जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में जनपद लखनऊ को मार्च 2025 तक निपुण जनपद बनाने का सभी को संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा शिक्षकों द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में बालवाटिका प्री प्राइमरी के स्वरूप का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह, पदमशेखर मौर्य, रामराज, धर्मेंद्र कटिहार,राममूर्ति, सुशील कनौजिया, जिला समन्वयक अवधेश शुक्ला,एस आर जी क्षमा सिंह, प्रीती सिंह,सुनीता तिवारी जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *